cuuhaa meaning in angika
चूहा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मूसक
चूहा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
चार पैरोंवाला एक प्रसिद्ध छोटा जंतु जो प्रायः घरों या खेतों में बिल बनाकर रहता है , मूसा , मूषक
विशेष
. यह समस्त एशिया, युरोप और अफ्रिका में पाया जाता है और इसकी छोटी बड़ी अनेक जातियाँ होती हैं । साधारणतः भारतीय चूहों का रंग कालापन लिए खाकी होता है, पर नीचे के भाग में कुछ सफेदी भी होती है । इसके दाँत बहुत तेज होते हैं और यह खाने पीने की चीजों के सिवा कपड़ों और दूसरी चीजों को भी काटकर बहुत हानि पहुँचाता है । कभी कभी यह मनुष्यों को भी काटता है । इसके काटने से एक प्रकार का हलका विष चढ़ता है । किसी किसी जाति के चूहे बहुत लड़ाके होते हैं और आपस में खूब लड़ते हें । इसकी मादा एक साथ कई बच्चे देती है । इस देश में विलायत से मिलते जुलते एक प्रकार के सफेद चूहे भी आदे हैं जिन्हें विलायती चूहा कहते हैं । इनके एक जोड़े से बढ़कर एक साल के अंदर कई सौ चूहे हो जाते हैं । इस जाति के चूहे प्रायः अपने बच्चो को जन्मते ही या कुछ दिनों के अंदर खा जाते हैं । साधारणतः चूहे प्रायः और विशेषतः बिल्लियों के शिकार हो जाते हैं ।
चूहा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचूहा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचूहा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घरों, खेतों में बिल बनाकर रहने वाला एक चतुष्पद जंतु, जिसके दाँत बहुत तेज होते हैं, मूषक
चूहा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- घरों और खेतों में बिल बनाकर रहने वाला एक छोटा जीव विशेष , मूसा
चूहा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक रतिचर पक्षी
Noun
- a bird.
चूहा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा