चूक

चूक के अर्थ :

चूक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • lapse, slip, omission
  • error
  • fault
  • default

चूक के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • असावधानी या उदासीनता के कारण होने वाली भूल; त्रुटि
  • भूल, गलती

    उदाहरण
    . इह जानि चूक चिंत्यौ नृपति रहै बत्त सुबिहान कौ ।

  • दरार, दर्ज, शिगाफ, —(लश॰)
  • भूलने की क्रिया
  • छल, कपट, फरेब, दगा, धोखा

    उदाहरण
    . अहौ हरि बलि सों चूक करी । . धरम राज सौ चूक करि दुरजोधन लै लीन्ह । राजपाट अरु बित्त सब बनबास दै दीन्ह ।

  • भूल या चूक से शेष रह गया काम
  • असावधानता के कारण कार्य के किसी अंग पर ध्यान न जाने या उसके रह जाने की क्रिया
  • वह कार्य जो लापरवाही या ग़लत विचार के कारण होता है
  • अनजान में असावधानी से अथवा प्रमाद, विस्मृति आदि के कारण होनेवाली कोई गलती या भूल, उदा०-छमहू चूक अनजानत केरी, -तुलसी
  • चूकने की क्रिया या भाव

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नीबू, इमली, आम, अनार या आँवले आदि किसी खट्टे फल के रस को गाढ़ा करके बनाया हुआ एक पदार्थ जो अत्यंत खट्टा होता है, वैद्यक में इसे दीपन और पाचन कहा है
  • एक प्रकार का खट्टा साग, चूका
  • एक प्रकार का साग

    उदाहरण
    . चूक बहुत खट्टी होती है ।

  • खट्टे फलों के रस से बना हुआ एक बहुत ही खट्टा पदार्थ

    उदाहरण
    . चूक खटाई की तरह उपयोग होता है ।

  • एक प्रकार की बेल

विशेषण

  • बहुत अधिक खट्टा

    उदाहरण
    . मुझे चूक फल अच्छे नहीं लगते ।

  • बहुत अधिक खट्टा, इतना खट्टा जो खाया न जा सके

चूक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चूक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भूल, दरार, फटन, धोखा, छूट जाना, भूल जाना

चूक के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गलती, धोका

चूक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भूल, गलती. 2. अपराध. 3. छल, धोखा

चूक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दाडिम का खट्टा पकाकर बना गाढ़ा रस, काली खटाई, चुक, चुक्रफल, भूल, गलती, अपराध,

चूक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भूल, त्रुटि, गलती; कमी

Noun, Feminine

  • mistake, default; shortcoming.

चूक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कर्त्तव्य विमुखता, कर्तव्य निर्वाह या वचन निर्वाह न कर पाने की भूल

चूक के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भूल , गलती

अकर्मक क्रिया

  • भूलना , गलती करना

विशेषण

  • अत्यंत खट्टा

चूक के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • भूल, ग़लती, कमी; कसूर, अपराध; दाँव, हथियार आदि के विफल होने का भाव, खाली गया बार; धोखा, आलस्य; समाप्त होने का भाव; बहुत खद्दी वस्तु, चूख

चूक के मैथिली अर्थ

चूकि

संज्ञा

  • प्रमाद, स्खलन, जुटि, भान्ति

Noun

  • fault, default, lapse.

चूक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • भूलने या चूकने की क्रिया या भाव, गलती होना, भूल, विस्मरण होना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा