daab meaning in awadhi
दाब के अवधी अर्थ
संज्ञा
- दबाव, प्रभाव
दाब के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- pressure
- strain
- impression
दाब के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दबने या दबाने का भाव , एक वस्तु का दूसरी वस्तु पर उस ओर को जोर जिस ओर वह दूसरी वस्तु हो , अपनी ओर को खींचनेवाले जोर का उलटा , चाँप , क्रि॰ प्र॰—पहुँचाना , — लगाना
- किसी वस्तु का वह जोर जो नीचे की वसेतु पर पड़े , भार , भोझ , जैसे,—इसपर पत्थर की दाब पड़ी है इसी से यह चिपटा हो गया है , क्रि॰ प्र॰—डालना , — पड़ना
- आतंक , अधिकार , रोब , आधिपत्य , शासन , बड़े या प्रबल के प्रति छोटे या अधिन का संकोच या भय और छोटे या अधीन के प्रति बड़े या प्रबल का प्रभुत्व
दाब के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदाब के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएदाब से संबंधित मुहावरे
दाब के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दबने या दबाने का भाव, भार 2. नियंत्रण 3. रोब, अधिकार, प्रमुख
दाब के कुमाउँनी अर्थ
क्रिया
- दबाना, दबाने का भाव, दबाव, भार, शासन, नियंत्रण करना
दाब के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- बाँस काटने का एक कृषि औज़ार
दाब के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दाँय किया किन्तु बिना उड़ाया हुआ भूसा मिश्रित अनाज
दाब के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
नील को कुचलनेवाली लकड़ी;
उदाहरण
. दाब ले आव।
Noun, Masculine
- basting club for indigo.
दाब के मगही अर्थ
संज्ञा
- भार, नीचे की वस्तु पर पड़ने वाला उसके ऊपर की वस्तु का दबाव, बोझ, वजन; दबाने अथवा दबोचने की क्रिया या भाव; वश, अनुशासन; वाहनों पर आगे की ओर का अधिक बोझ; बिना दाँतों की भारी हँसिया, पधरिआ; लोहा काटने का औजार; दर्प, अभिमान, रोब; छिपने, चुराने अथवा सुरक्षित
दाब के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दबाव, वजन, भार, दूर्वा।
दाब के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा