डाबर

डाबर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - डबरण

डाबर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जंगल, पथरीली जमीन, भारी भरकम पत्थरों का ढेर |

Noun, Masculine

  • stony place, heap of stones.

डाबर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a pit
  • sullage

डाबर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नीची जमीन, गहरी भूमि जहाँ पानी ठहरा रहे
  • गड़ही, पोखरी, तलैया, गड्ढा जिसमें बरसाती पानी जमा रहता है

    उदाहरण
    . सुरसर सुअग बनज वनचारी । डावर जोप कि हंसकुमारी । . ओ मैं वरवि कहों विधि केहीं । डावर कमठ की मंदर मेहीं ।

  • चिलमची नामक पात्र जिसमें हाथ-मुँह धोने का पानी रहता है
  • मैला या गंदा पानी
  • वह नीची ज़मीन या छोटा गड्ढा जिसमें बरसाती पानी ठहरता हो; झाँवर
  • हाथ धोने का पात्र, चिलमची
  • देग के आकार का एक बरतन
  • मैला पानी
  • पानी आदि तरल पदार्थ से भरा हुआ छिछला गड्ढा
  • वह गड्ढा या नीची जमीन जिसमें आस-पास का पानी विशेषतः बरसाती पानी आकर जमा होता हो, झाँवर, ऐसी जमीन धान के लिए उपयुक्त होती है

विशेषण

  • मटमैला, गदला, कीचड़ मिला

    उदाहरण
    . भूमि परद भा डबर पानी ।

  • जिसमें मिट्टी मिली हो (पानी)

डाबर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डाबर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

डाबर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पोखरी, गडढा, ताल मटमैला,गंदला

डाबर के अवधी अर्थ

डबरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लंबा चौड़ा मैदान जिसमें पानी भरता हो

डाबर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आयुर्वेद का एक प्रसिद्ध संस्थान

डाबर के बघेली अर्थ

अव्यय

  • दबे पाँव चलने की शैली, चुपके-चुपके आना-जाना

डाबर के ब्रज अर्थ

डाउरो, डावरा

पुल्लिंग

  • देखिए : 'डाँबरा'

    उदाहरण
    . साँउरो सरूप एक, डाउरो अनूप विधि।

  • गड्ढा ; छोटा तालाब ; चिल-मची

विशेषण

  • गड्ढा ; छोटा तालाब ; चिल-मची
  • गँदला , मैला

डाबर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छिछला गढ़ा; पोखरी; पानी के जमाव वाली जमीन

डाबर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • डबरा, खाता; विशेषत: छोट पोखरि जे डीहसँ संलग्न रहैत अछि
  • अँचएबाक बरतन, चिलमची
  • गहीर खेत

Noun

  • pool, pond, ditch, puddle; spl small tank/pond attached to residence.
  • wash basin.
  • low-level plot of land.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा