दाद

दाद के अर्थ :

दाद के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुंह या शरीर के अंग में फुन्सियों का गोलाकार धब्बा, खुजलाने से इनका घेरा बढ़ जाता है; दाद-दे०-दाइ

दाद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • ring worm, shingles
  • vocal appreciation
  • praise

दाद के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दान

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक चर्मरोग जिसमें शरीर पर उभरे हुए ऐसे चकत्ते पड़ जाते हैं जिनमें बहुत खुजली होती है , दिनाई

    विशेष
    . दाद विशेषतऋः कमर के नीचे जंघे के जोड़ के आस पास होती है जहाँ पसीना होकर मरता है । वैद्यक में यह १८ प्रकार के कोढ़ों में गिनी जाती है । डाक्टरों की परीक्षा से पता लगा है कि दाद एक प्रकार की सूक्ष्म खुमी है जो जंतुओं के चमड़े पर छत्ता बाँधकर जम जाती है और उन्हीं के रक्त आदि से पलती है । दाद प्रायः बरसात में गंदे पानी के संसर्ग से होती है । दाद दो प्रकार की हीती है,—एक कागजी, दूसरी भैसिया । कागजी दाद का छत्ता पतला और छोटा होता है और अधिक नहीं फैलता । भैसिया दाद भयकर होती है, इसके छत्ते बड़े और मोटे होते हैं और कभी शरीर भर में फैलते हैं ।


फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इंसाफ , न्याय

    उदाहरण
    . तिनसों चाहत दाद तैं मन पस कौन हिसाब । छुरी चलावत हैं गरे जे बेकसक कसाब ।

दाद से संबंधित मुहावरे

  • दादा चाहना

    किसी अत्याचार के प्रतिकार की प्रार्थना करना दाद देना

दाद के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का चर्म रोग

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भयंकर शब्द, चौमड़

दाद के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चकत्ता, खुजली
  • न्याय, इंसाफ

दाद के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चर्मरोग

Noun, Feminine

  • ring worm or skin disease.

दाद के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक चर्म रोग, दंद्रु

दाद के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • एक चर्मरोग, खाज, दिनाय; (फा.) शाबाशी, बाहवाही; प्रोत्साहन; इंसाफ, न्याय

दाद के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चर्म रोग, वाहवाही।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा