दाग

दाग के अर्थ :

दाग के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वस्त्रादि पर लगा धब्बा
  • दग्ध होने का निशान
  • चिह्न
  • कलंक, दोष, लांछन

Noun, Masculine

  • spot, mark of burning, a scar, blemish, stigma.

दाग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • cremation, setting on fire
  • heat, burning
  • heat, burning

दाग के हिंदी अर्थ

दाघ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जलाने का काम, दाह
  • मुतक का दाहकर्म, मुर्दा जलाने की क्रिया
  • जलन, डाह

    उदाहरण
    . उर मानिक की उरबसी डटत घटत द्दग दाग। झलकत बाहर कढ़ि मनौ पिय हिय को अनुराग।

  • जलने का चिह्व
  • गरमी, ताप

    उदाहरण
    . कहलाने एकत रहत अहि मयूर मृग बाघ। जगत तपोबन सो कियो दीरघ दाघ निदाघ। . बादि ही चंदन चारु धिसै घनसार घनों धसि पंक बनावत। बादि उसीर समीर चहै दिन रैनि पुरैनि के पात बिछावत। आपुहिं ताप मिटी द्विजदेव सुदाघ निदाघ कि कौन कहावत। बावरि तू नहिं जानति आज मयंक लजावत मोहन आवत।

दाग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दाग के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

दाग के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निशान, जलाना

दाग के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • धब्बा, चिह्न

दाग के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी

  • किसी प्राणी के शरीर का कोई चिह्न, दाग़
  • रंग आदि के लग जाने से कपड़े आदि पर पड़ जाने वाला चिह्न, धब्बा

दाग के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी प्राणी के शरीर पर जन्मजात घाव, अथवा जलने आदि का चिह्न
  • धब्बा, कलंक

दाग के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (भावात्मक अर्थ) धब्बा, कलंक
  • मुर्दा जलाने की क्रिया

दाग के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • धब्बा, चित्ती, चिह्न
  • कलंक, ऐब
  • श्वेतकुष्ट

संस्कृत ; संज्ञा

  • (दग्ध) दग करने का भाव
  • गर्म लोहा आदि से बनाया गया त्रिशूल आदि का चिह्न, छाप

दाग के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कालिमा, धब्बा, लांछन

Noun

  • scar, stain; stigma.

दाग के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दाह संस्कार
  • धब्बा, निशान, चिह्न

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा