दागि

दागि के अर्थ :

  • अथवा - दागी

दागि के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • दाग़दार, लांछित
  • जिस पर किसी प्रकार का दाग या धब्बा हो, कलंकित
  • सजा भुगता हुआ

Adjective

  • stained, blemished, slandered, punished, convicted.

दागि के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • stained, specked
  • scarred, marked
  • branded
  • stigmatised, blemished
  • damaged (fruit)

दागि के हिंदी अर्थ

दाग़ी

फ़ारसी ; विशेषण

  • जिसपर दाग़ लगा हो, जिसपर धब्बा हो, दाग़दार

    उदाहरण
    . दाग़ी फलों को अलग कर दो।

  • जिसपर सड़ने का चिह्न हो
  • अंगविकार वाला
  • जिस पर लांछन या कलंक लगा हो, कलंकित, दोषयुक्त, लाँछित, चरित्रहीन

    उदाहरण
    . मोहन एक दागी व्यक्ति है।

  • दंडित, जिसको सज़ा मिल चुकी हो, अपराधी
  • अपराधी, अभियुक्त, दोषी, सज़ायाफ़्ता, सज़ा भुगता हुआ, दंडित

दागि के अवधी अर्थ

दागी

विशेषण

  • जिस पर दाग़ पड़ा हो
  • दूषित
  • जो जेल काट आया हो

दागि के कन्नौजी अर्थ

दागी

विशेषण

  • जिस पर दाग़ लगा हो, कलंकित, चरित्रहीन
  • सज़ा भुगता हुआ

दागि के बज्जिका अर्थ

दागी

विशेषण

  • सज़ा पाया हुआ

दागि के बुंदेली अर्थ

दागी

विशेषण

  • धब्बों से युक्त, दाग़दार, दोष युक्त

दागि के मगही अर्थ

दागी

अरबी ; संज्ञा

  • देखिए : 'दाग'

दागि के मालवी अर्थ

दागी

विशेषण

  • जिस पर दाग़ या धब्बा लगा हो, कलंकित, लांछित

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा