दाह

दाह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दाह के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भस्म करने का जलाने की क्रिया,शव जलाने की क्रिया, सन्ताप, अत्यन्त, दुःख, ईशर्या

दाह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जलाने की क्रि���ा या भाव , भस्मीकरण

    उदाहरण
    . भयौ तो दिली कौ पति देखत फनाह आज, दाह मिटि जवौ ते हमीर नरनाह कौ ।

  • शव जलाने की क्रिया । मुर्दा फूँकने का काम । विशेष— शुद्धितत्व में दाहकर्म के विशय में इस प्रकार लिखा है : शव को पुत्रादि श्मशान में ले जाकर रखें और स्नान कर पिंडदान के लिये अन्न पकावें । फिर मृतक के शरीर में घी मलकर उसे मंत्रपाठपूर्वक स्नान करवें, दूसरे नए वस्त्र में लपेटें, और आँख, कान, नाक, मुँह इन सात छेदों में थोड़ा सोना डालें , इतना हो चुकने पर चिंता में अग्नि देनेवाला प्राचीनावीत होकर (जनेऊ के दाहिने कंधे पर डालकर) वायाँ घुटना टेककर बैठे और मंत्र फढ़कर कुश से एक रेखा खींचे , फिर उस रेखा पर कुश बिछावे और दाहिने हाथ में तिलसहित जलपात्र लेकर मृतक का नाम, गोत्र आदि उच्चारण करता हुआ जल को कुश पर गिरा है , इसके अनंतर तिलसहित पिंड लेकर कुश पर विसर्जित करे , जब इतना कृत्य हो जाय तब पुत्रादि चिता तैयार करें , और मुर्दें को उसपर दक्खिन ओर सिर करके लेटा दें , जो सामवेदी हों वे शव का मस्तक उत्तर की ओर रखें , फिर अग्नि हाथ में लेकर आग देनेवाला तीन प्रदक्षिणा करे और दक्खिन ओर अपना मुँह करके शव के मस्तक की ओर आग लगा दे , फिर सात लकड़ियाँ हाथ में लेकर सात प्रदक्षिणा करे और प्रत्येक प्रदक्षिणा में एक एक लकड़ी चिता में डालता जा , जब शव जल जाय तब एक बाँस लेकर चिता पर सात बार प्रहार करे जिससे कपाल फूट जाय , इतना करके फिर वह चिता की ओर न ताके और जाकर स्नान कर ले
  • जलन , ताप
  • एक रोग जिसमें शरीर में जलन मालूम होती है, प्यास जगती है और कंठ सुखता है , वैद्यक के मत से यह रोग दाहपित्त के प्रकोप से होता है
  • शोक , संताप , अत्यंत दुःख , डाह , ईर्ष्या
  • चमकती हुई लालिमा , दीप्त लाल रंग , जैसे, आकाश का

दाह के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

दाह के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जलन; मुर्दा जलाने की क्रिया

दाह के कुमाउँनी अर्थ

पुल्लिंग

  • जलाना, जलन, ताप, चमकता हुआ लाल रंग, डाह, किसी रोग के कारण उत्पन्न शारीरिक तपन

दाह के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जलन, छाती या पेट में होने वाली जलन डाह

दाह के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ममता;

    उदाहरण
    . पुत्र वियोग के दाह से दशरथ जी मर गइलन।

Noun, Masculine

  • fondness, affection, attachment.

दाह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जरब
  • अन्तिम संस्कार, शव जराएब
  • ज्वाला, जलन

  • जरबा जोग

Noun

  • burning, combustion.
  • cremation.
  • burning sensation.

  • combustible.

दाह के मालवी अर्थ

विशेषण

  • जलना, संताप।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा