Daah meaning in angika
डाह के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ईर्ष्या, द्वेश, जलन
डाह के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- jealousy, envy
डाह के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
जलन, ईर्ष्या, द्वेष, द्रोह
उदाहरण
. इनके मन मैं औरों की जाह बड़ी प्रबल थी । -
ताप, जलन
उदाहरण
. पुहकर डाह वियोग, प्रान विरह वस होहिं जब । का समझावहिं लोग, अग्नि न थिर पारौ रहै ।
डाह के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएडाह के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएडाह के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ईर्ष्या करब
डाह के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ईर्ष्या, जलन
डाह के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ईर्ष्या, जलन;
डाह के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जलन, ईर्ष्या, चिढ़|
Noun, Feminine
- jealousy, envy.
डाह के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पाने की इच्छा, पाने का लोभ, लालसा व लालच
डाह के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- ईर्ष्या
डाह के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, सकर्मक
- ईर्ष्या , जलन
- जलाना , सताना
डाह के मगही अर्थ
संज्ञा
- (दाह) जलने अथवा जलाने की क्रिया या भाव; जलन, ईर्ष्या; गरमी, ताप
डाह के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- जरब
- ईर्ष्या, जारनि
- दाह-संस्कार
Noun
- burning.
- heart-burning, jealousy.
- cremation.
अन्य भारतीय भाषाओं में डाह के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
साड़ा - ਸਾੜਾ
गुजराती अर्थ :
ईर्षा - ઈર્ષા
उर्दू अर्थ :
जलन - جلن
हसद - حسد
कोंकणी अर्थ :
जाळकुट-पणा
दुस्वाशी
डाह के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा