डाका

डाका के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

डाका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a dacoity

डाका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह आक्रमण जो धन हरण करने के लिए सहसा किया जाता है, दल-बल सहित बलपूर्वक तथा डरा-धमकाकर लूट-मार करने के लिए किया जाने वाला धावा

    उदाहरण
    . पिछले सप्ताह ही यहाँ की एक दुकान में डाका पड़ा था।

  • बटमारी
  • लूटपाट

डाका के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डाका से संबंधित मुहावरे

डाका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी का धन छीनने के लिए आक्रमण करना

डाका के अवधी अर्थ

डाँका

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लूटने का क्रम

डाका के ब्रज अर्थ

डाकौ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दल-बल सहित बलपूर्वक तथा डरा-धमकाकर लूट मार करने के लिए किया जाने वाला आक्रमण

डाका के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डकैती

Noun, Masculine

  • dacoity, robbery

डाका के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डकैती।

अन्य भारतीय भाषाओं में डाका के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

डाका - ਡਾਕਾ

धाड़ा - ਧਾੜਾ

गुजराती अर्थ :

डाको - ડાકો

धाड़ - ધાડ

उर्दू अर्थ :

डाका - ڈاکہ

कोंकणी अर्थ :

लूट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा