डाकी

डाकी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

डाकी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वमन, कै

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहुत खानेवाला, पेठू
  • डाकू

    उदाहरण
    . सुंदर तृष्णा डाइनी डाकी लोम प्रचंड । तोऊ काड़ै आँषि जब, कंपि उठै ब्रह्मांड ।


विशेषण

  • सबल , प्रचड़ (डिं॰)

डाकी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उल्टी, वमन, कै; झूठी गप्पें या डींगें मारना या हांकना

Noun, Feminine

  • vomiting,boasting, bragging, false talking.

डाकी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • वमन , के

विशेषण

  • बहुत अधिक खाने वाला ; प्रचंड

डाकी के मालवी अर्थ

विशेषण

  • डाका डालने वाला, डाकू, बहुत बड़ा, बहुभोजी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा