डाकिनी

डाकिनी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

डाकिनी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की चुडै़ल

डाकिनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a lamia, hell-cat, hag

डाकिनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक पिशाची या देवी जो काली के गणों में समझी जाती हो, काली की एक अनुचरी
  • (अंधविश्वास) प्रेतयोनि की स्त्री, चुड़ैल, पिशाचिनी, भूतनी
  • श्मशान आदि की देवी
  • वह स्त्री जिसकी कुदृष्टि के प्रभाव से कोई मर जाता हो या बीमार पड़ जाता हो, टोनहाई, डाइन
  • कुरूपा और डरावनी स्त्री
  • बहुत ही दुष्ट प्रभाव वाली तथा क्रूर स्त्री

डाकिनी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

डाकिनी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • डायन , चुडैल ; जंत्र-मंत्र जानने वाली औरत

डाकिनी के मैथिली अर्थ

  • दे. डाइनि

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा