डाल

डाल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - डार

डाल के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • शाखा ; कलाई

    उदाहरण
    . डारनि चरि-चरि चुरी बिराजति ।

  • डलिया, टोकरी

    उदाहरण
    . फूलनि को डालनि ।

डाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a branch

डाल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डेलिया, चँगेरी
  • पेड़ के धड़ से इधर उधर निकली हुई वह लंबी लकड़ी जिसमें पत्तियाँ और कल्ले होते हैं , शाखा , शाखा
  • फूल, फल या खाने पीने की वस्तु जो डेलिया में सजाकर किसी के यहाँ भेजी जाय
  • कपड़ा और गहना जो एक डलिया में रखकर विवाह के समय वर की ओर से वधू को दिया जाता है
  • फानूस जलाने के लिये दिवार में लगी हुई एक प्रकार की खूँटी
  • तलवापर का फल , तलवार के मूठ के ऊपर का मुख्य भाग
  • एक प्रकार का गहना जो मध्यभारत और मारबाड़ में पहना जाता है

डाल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डाल से संबंधित मुहावरे

डाल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शाखा, फानूस की खूँटी, डलिया

डाल के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बाँस का टोकरा जिसमें विवाह के समय बधू के कपड़े, गहने आदि आते हैं

  • चङरिया सी० ह० ल०

डाल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उपल, ओला, हिम के डले, डली समूह;

डाल के गढ़वाली अर्थ

डाळ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वर्षा की घनी बौछार

Noun, Masculine

  • a heavy shower of rain.

डाल के बुंदेली अर्थ

  • शौचादि, साधुओं द्वारा व्यवहृत !

डाल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • डाली, शाखा।

अन्य भारतीय भाषाओं में डाल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

डाल - ਡਾਲ

गुजराती अर्थ :

डाळ - ડાળ

उर्दू अर्थ :

शाख़ - شاخ

कोंकणी अर्थ :

ताळी

खांदो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा