daal galna meaning in english

दाल गलना

दाल गलना के अर्थ :

दाल गलना के अँग्रेज़ी अर्थ

  • a manoeuvre/tricky measure to succeed
  • a (guileful) move to pay

दाल गलना के हिंदी अर्थ

  • दाल का अच्छी तरह पककर नरम हो जाना, दाल का सीझना
  • (किसी का) प्रयोजन सिद्ध होना, मतलब निकलना, कार्य सिद्धि के लिए किसी युक्ति का चलना

    विशेष
    . मुहावरा का प्रयोग निषेधात्मक वाक्य में ही अधिकतर होता है जैसे- वहाँ तुम्हारी दाल नहीं गलेगी, बड़े-बड़े उस्ताद हैं।

    उदाहरण
    . वहाँ तुम्हारी दाल नहीं गलेगी, बड़े-बड़े उस्ताद हैं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा