डामल

डामल के अर्थ :

डामल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सदा के लिए बंदी बनाकर रखने की सज़ा, जनम कैद, उम्र भर के लिए क़ैद
  • देश-निकाले का दंड

    विशेष
    . भारतवर्ष में अँग़रेजी सरकर भारी-भारी अपराधियों को अंडमन टापू में भेजा करती थी। उसी को डामल कहते थे।


अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • डायमंड कट

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अलकतरा, तारकोल

    उदाहरण
    . इस डंडे के पीछे इंच भर मोटा डामल का पलस्तर था जो आल या सील को रोकता था।

डामल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • life imprisonment

डामल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जीवन पर्यन्त, कारागार

डामल के अवधी अर्थ

  • कालापानी

डामल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डामर, तारकोल, आभूषणों पर छिलाई का काम

डामल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • आजन्म कैद

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा