दामन

दामन के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

दामन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • skirt of a garment
  • the extreme end of a sa:ri: etc

दामन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साड़ी, दुपट्टे आदि का वह भाग जो कंधे पर रहता है, आँचल, पल्ला

    उदाहरण
    . बेटे ने माँ की साड़ी का दामन पकड़ रखा है।

  • अंगे, कोट, कुर्ते इत्यादि का निचला भाग

    उदाहरण
    . दृग दरजी बरुनी सुई रेसम डोरे लाल। मगजी ज्यौं मो मन सियौ तुव दामन सौं लाल।

  • पहाड़ के नीचे की भूमि या मैदान जहाँ तरी रहती है

    उदाहरण
    . दामन की मिट्टी बहुत उपजाऊ होती है।

  • वह लंबा-चौड़ा कपड़ा जिसे नाव के मस्तूल से हवा का दबाव बनाने के लिए बाँधते हैं, जहाज़ का पाल, बादबान

    उदाहरण
    . अचानक तूफ़ान आने से नाव का कमज़ोर दामन फट गया।

  • नाव या जहाज़ के जिस ओर हवा का धक्का लगता हो उसके सामने की दिशा

दामन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दामन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

दामन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फ्रॉक का आगे का घेर, आंचल

दामन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अँगरखे का नीचे लटकता हुआ भाग
  • आंतरिक अंग

दामन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अचकन या शेरवानी के नीचे का हिस्सा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा