Daamar meaning in bagheli
- देखिए - डामल
डामर के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- डामरि
डामर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- tar, pitch, asphalt bitumen
डामर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- शिव-प्रणीत माना जाने वाला एक तंत्र जिसके छह भेद किए गए हैं- योग डामर, शिव जामर, दुर्वा डामर, सारस्वत डामर, ब्रह्मा डामर और गंधर्व डामर
- हलचल
- धूम-धाम
- आडंबर
- ठाट-बाट
- चमत्कार
- प्राचीन भारत में एक प्रकार का चक्र जिसके द्वारा दुर्ग के शुभाशुभ फल जाने जाते थे
- 49 क्षेत्रपाल भैरवों में से एक भैरव का नाम
- एक मिश्रित या संकर जाति
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का सफ़ेद गोंद या कहरुवा जो दक्षिण में पश्चिमी घाट के पहाड़ों पर होने वाले एक पेड़ से निकलता है और सफ़ेद डामर कहलाता है
- पत्थर के कोयले को आग पर पिघलाकर निकाला हुआ एक गाढ़ा पदार्थ
- एक प्रकार की छोटी मधुमक्खी
- अलकतरा
- डामल
डामर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएडामर के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कालापानी
- प्रसिद्ध टापू अंडमन जहाँ आजन्म कारावास के लिए लोग भेजे जाते थे
डामर के कन्नौजी अर्थ
अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का गोंद, राल
डामर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खेत में टेढा-तिरछा हल लगाते समय बीच-बीच में अनजुती छूटी भूमि
Noun, Masculine
- uneven part of land left unploughed, patches of uncultivated land while ploughing the field.
डामर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- शिव प्रणीत एक तंत्र विशेष ; प्राचीन भारत का एक प्रकार का चक्र, जिसके द्वारा दुर्ग के शुभाशुभ फल जाने जाते थे; राल , गोंद
डामर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा