डाँड

डाँड के अर्थ :

डाँड के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अर्थदण्ड, जुर्माना, क्षतिपूर्ति के रूप में दिया जाने वाला के धन या वस्तु

डाँड के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • जुर्माना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दण्ड, अर्थ दण्ड

Adjective

  • panalty, fine.

Noun, Masculine

  • penalty, a fine.

डाँड के ब्रज अर्थ

डाँडि, डाँडु

सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, सकर्मक

  • नाव खेने का डाँड़ ; दंड , जुर्माना

    उदाहरण
    . डाँड भलो जो गया भरिय जू ।

  • दबाव

    उदाहरण
    . काहू की अनोखी डाँड काहे लागि सहिये ।

  • दंडित करना

    उदाहरण
    . खान खाँडे डाँडे छाँडे उमराउ दिल्ली सुर के ।

डाँड के मालवी अर्थ

विशेषण

  • दण्ड, दण्ड की रकम, लम्बी लकड़ी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा