डाँड़ी

डाँड़ी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

डाँड़ी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लंबी पतली लकड़ी
  • हाथ में लेकर व्यवहार की जानेवाली वस्तु का वह लंबा पतला भाग जो हाथ में लिया या पकड़ा जाता है , लंबा हत्था या दस्ता , जैसे, करछी की डाँड़ी

    उदाहरण
    . हरि जु की आरती बनी । अति विचित्र रचना रचि राखी परति न गिरा बनी । कच्छप अध आसन अनूप अति, डाँड़ी शेष फनी ।

  • तराजू की वह सीधी लकड़ी जिसमें रस्सियाँ लटककार पलड़े बाँधे जाते हैं , डंडी

    उदाहरण
    . साँई मेरा बानिया सहज करें व्यवहार । बिन डाँड़ी बिन पालड़े तौलै सब संसार ।

  • टहनी , पतली शाखा
  • वह लंबा डंठल जिसमें फूल या फल लगा होता है , नाल

    उदाहरण
    . तेहि डाँड़ी सह कमलहि तोरी । एक कमल की दूनौ जोरी ।

  • हिंडोले में लगी हुई वे चार सीधी लकड़ीयाँ या डोरी की लड़ें जिनसे लगी हुई बैठने की पटरी लटकती रहती है

    उदाहरण
    . पटुली लगे नग नाग बहुरँग बनी डाँड़ी चारि । मौरा भँवै भजि केलि भूले नवल नागर नारि ।

  • जुलाहो की वह लकड़ी जो चरखी की थवनी में डाली जाती है
  • शहनाई की लकड़ी जिसके नीचे पीतल का घेरा होता है ९
  • अनवट नामक गहने का वह भाग जो दूसरी और तीसरी उँगली के नीचे इसलिये निकाला रहता है जिसमें अनवट घूम न सके
  • डाँड़ खेनेवाला आदमी (लश॰)
  • मट्ठर या सुस्त आदमी (लश॰) †
  • सीधी लकीर , लकीर , रेखा , क्रि॰ प्र॰—खींचना
  • लीक , मर्यादा
  • सीमा , हद

    उदाहरण
    . डरे लोग वन डाँड़ियाँ, सुते ही सादुल । जे सूते ही जागता, सबलाँ माथा सूल ।

  • चिड़ियों के बैठने का अड्डा
  • फूल के नीचे का लंबा पतला भाग
  • पालकी के दोनों ओर निकले हुए डंडे जिन्हें कहार कंधे पर रखते हैं
  • पालकी १९
  • डंडे में बँधी हुई झोली के आकार की एक सवारी जो उँचे पहाड़ों पर चलती है , झप्पान

डाँड़ी से संबंधित मुहावरे

डाँड़ी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तराजू का डंडा

डाँड़ी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तराजू तराजूमेंलगी डंडी, एक लाइन, ककरीली भूमि

डाँड़ी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पालकी, डोली, दे. 'इंडिया', पीठ पर सामान अथवा सवारी ढोने का एक साधन, नदी-नाले पर का नीचा बाँध, लचका, छिलका

डाँड़ी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नाओ खेबाक लग्गा
  • महफा
  • दे. लावा-दूआ

Noun

  • ferryman's pole/oar.
  • litter.

डाँड़ी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा