डाङर

डाङर के अर्थ :

  • स्रोत - देशज
  • अथवा - डाँगर

डाङर के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मरा हुआ जानवर

डाङर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see डंगर

डाङर के हिंदी अर्थ

डाँगर, दाँगर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौपाया, ढोर, डंगर, गाय और भैंस आदि पशु
  • (गाय, बैल आदि) चौपाए की लाश, मरा हुआ चौपाया
  • एक प्रकार की छोटी जाति

विशेषण

  • दुबला-पतला, जिसकी हड्डी-हड्डी निकली हो
  • मूर्ख, जड़, गावदी, बेवकूफ़

डाङर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डाङर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

डाङर से संबंधित मुहावरे

  • डाँगर घसीटना

    चमारों की तरह मरा हुआ चौपाया खींचकर ले जाना , अशुचि कर्म करना

डाङर के कन्नौजी अर्थ

डाँगर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशु, गाय, भैंस आदि

डाङर के बघेली अर्थ

डाँगर

विशेषण

  • वयोवृद्ध, निर्बल व्यक्ति, बूढा एवं कमज़ोर

डाङर के ब्रज अर्थ

डाँगर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डंगर, चौपाया

विशेषण

  • दुबला पतला

डाङर के भोजपुरी अर्थ

डाँगर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मरा हुआ मवेशी

Noun, Masculine

  • dead cattle.

डाङर के मगही अर्थ

डाँगर

संज्ञा

  • गाय, भैंस आदि पशु
  • चौपाया, सींगवाले मवेशी

डाङर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तारबाला एक बाजा

Noun

  • a stringed musical instrument.

डाङर के मालवी अर्थ

डाँगर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशु चौपाया

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा