डाँक

डाँक के अर्थ :

डाँक के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कै, वमन, उलटी, क्रि॰ प्र॰—होना
  • ताँबे या चाँदी का बहुत पतला कागज की तरह का पत्तर

    विशेष
    . देशी डाँक चाँदी की होती है जिसे घोटकर नगीनों के नीचे बैठाते है । अब ताँबै के पत्तर की विदेशी डाँक भी बहुत आती है जिसके बोल और चमकीले टुकड़े काडकर स्त्रियों की टिकली, कपड़ों पर टाँकने की चमकी आदि बनती हैं । डाँक घोंटने की सान ८—९ लंबी और ३—४ अंगुल चौड़ी पटरी होती है जिसपर डाँक रखकर चमकाने के लिये घोटते हैं ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नगाड़ा, दे॰ 'डंका'

    उदाहरण
    . दान डाँक बाजै दरबारा । कीरति गई समुंदर पारा ।

  • बिषैले जंतुओं के काटने का डंक, आर

    उदाहरण
    . जे तव होत दिखादिखी भई अभी इक आँक । बगैं तीरछी डीठि अब ह्वै बीछी को डाँक ।

डाँक के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • कै करने की इच्छा

डाँक के कुमाउँनी अर्थ

डांक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टोली लगाकर प्रसारण करते आगे भेजना, एक टोली द्वारा दूसरी टोली को देते हुए आगे भेजना; पत्रादि के साधन, चिट्ठी-पत्री, डाक

डाँक के गढ़वाली अर्थ

डांक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फफोला, घाव |

Noun, Masculine

  • a blotch, a blister.

डाँक के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • बिना रूके शिवलिंग पर जल चढ़ाने वाला कॅवरिआ

डाँक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चमकदार पन्नी, घोष विक्रय के लिए लगायी जाने वाली बोली, डाकखाने में आने वाले पत्रादि

डाँक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • डंक ; डंका
  • ताँबे या चाँदी का पतला पत्तर, जो रत्नों की चमक और वर्ण को बढ़ाने के लिए उनके नीचे लगाया जाता है

    उदाहरण
    . डांक ज्योति जवाहर पावै ।


स्त्रीलिंग

  • दे० 'डाक'

डाँक के मगही अर्थ

डांक

अरबी ; संज्ञा

  • (हाँक) तेज आवाज में बुलाने अथवा पुकारने की आवाज, हाँक; आवाहन, देवादि को बुलाने का भाव; जोर से आवाज देने पर आवाज को पहुँचने की दूरी (पहाड़ी लोगों द्वारा प्रयुक्त); फांद, छलांग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा