दानपात्र

दानपात्र के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दानपात्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a donating box
  • (one) deserving alms

दानपात्र के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह व्यक्ति जो दान पाने के उपयुक्त हो, दान देने के लिए उपयुक्त व्यक्ति, दान ग्रहण करने योग्य व्यक्ति

    उदाहरण
    . दान हमेशा दानपात्र को ही देना चाहिए।

  • वह संदूक या पात्र जिसमें दान की राशि डाली जाती है, दानपेटी

    उदाहरण
    . उसने दानपात्र में सौ रुपए डाले।

  • लोहे या लकड़ी का वह बक्सा जो सार्वजनिक स्थानों आदि पर दान के पैसे डालने के लिए होता है

    उदाहरण
    . उसने दानपात्र में सौ रुपए डाले ।

  • वह पात्र या आधार जिसमें दान के पैसे रखे या डाले जाते हैं

    उदाहरण
    . उसने मंदिर के दान-पात्र में सौ रूपये डाले ।

  • वह व्यक्ति जो दान पाने के उपयुक्त हो

    उदाहरण
    . दान हमेशा दान-पात्र को ही देना चाहिए ।

  • वह संदूक या पात्र जिसमें दान की राशि डाली जाती है; दानपेटी
  • वह व्यक्ति जिसे दान देना सार्थक हो; दान ग्रहण करने योग्य व्यक्ति
  • वह व्यक्ति जिसे दान देना उचित हो

दानपात्र के कन्नौजी अर्थ

  • दान देने योग्य व्यक्ति, वह व्यक्ति जिसे दान दिया जा सके 2. वह पात्र या बक्सा जिसमें दान का रुपया-पैसा डाला जाता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा