दारण

दारण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - दारुण

दारण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चीरने या फाड़ने का काम, चीर-फाड़, विदीर्ण करने की क्रिया, विदारण
  • चीरने-फाड़ने का अस्त्र या औज़ार
  • फोड़ा आदि चीरने का काम, शल्य-चिकित्सा
  • वह औषध जिसके लगाने से फोड़ा आपसे आप फूट जाय

    विशेष
    . सुश्रुत में चिलबिल, दंती, चित्रक, कबूतर, गिध आदि की बीट तथा क्षार को दारण औषध कहा है।

  • निर्मली का पौधा

विशेषण

  • दारुण

    उदाहरण
    . दारुण कमाँ लूँबिया दोला। आनै लिया दिवालाँ औला।

दारण के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

दारण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चीरब, फाड़ब

Noun

  • shearing, cutting.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा