डारी

डारी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • देखिए - डाल

डारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डार, डाल, वृक्ष की छोटी डाली, डलिया जो फल, फूल तथा मिष्ठान्न आदि से भरी हुई हो

डारी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वृक्ष की पतली डारी, टहनी

डारी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डाली. (पेड़ आदि की ) 2. किसी चीज को डालना, गिराना

डारी के ब्रज अर्थ

  • डाल ; वह डलिया जिसमें फल, फूल, मिठाई आदि रखकर किसी के यहाँ उपहार स्वरूप भेजी जाती है

डारी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शाखा, टहनी, डाल, डाली;

    उदाहरण
    . डारी पर मत चढ़।

Noun, Feminine

  • branch, bough.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा