दारुण

दारुण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दारुण के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • भयानक; उग्र, तीव्र

Adjective

  • dreadful; acute.

दारुण के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • awful
  • horrible
  • severe
  • heart-rending
  • hence दारुणता (nf)

दारुण के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • भयंकर, भीषण, घोर
  • कठिन, विकट, दुःसह

    उदाहरण
    . जा कहँ बिधि दारुण दुख दीन्हा। ताकर मति आगे हर लीन्हा।

  • उग्र, प्रचंड
  • निर्दय, क्रूर
  • विदारक, फाड़ने वाला

    उदाहरण
    . राम के वनवास जाने पर राजा दशरथ वियोग का यह दारुण दुःख सह नहीं सके और उनकी मृत्यु हो गई।

  • तीक्ष्ण, तीव्र, तीखा
  • (रोग) जो बहुत बढ़ गया हो और सहज में अच्छा न हो सकता हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चित्रक वृक्ष, चीते का पेड़
  • (साहित्य) भयानक रस
  • रौद्र नामक नक्षत्र
  • विष्णु
  • शिव
  • एक नरक का नाम

    उदाहरण
    . आठवाँ दारुण नरक है जेहि देखत भय होश।

  • राक्षस
  • गरीब, विपन्न
  • करुण

दारुण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दारुण के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा