दास्तान

दास्तान के अर्थ :

दास्तान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a tale, narrative
  • account

दास्तान के हिंदी अर्थ

दास्ताँ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऐसा विस्तृत विवरण या वृत्तान्त जिसमें किसी के जीवन के उतार-चढ़ाव की भी चर्चा हो, अफ़साना, कहानी, वृत्तांत, घटना, बीती बातें, मिथक

    उदाहरण
    . जिसमें खतम हो जाए यहीं से इस दास्तान का बयान।

  • हाल, कथा, किस्सा

    उदाहरण
    . हाँ, जगत तेरे बिना आबात वैसा ही रहेगा। दूसरों के कान में वह दास्ताँ अपनी कहेगा।

  • वर्णन, बयान
  • (संगीत) ढोल में बजने वाली पाँच तालों की लय
  • मन से गढ़ा हुआ या किसी वास्तविक घटना के आधार पर प्रस्तुत किया हुआ मौखिक या लिखित विवरण जिसका मुख्य उद्देश्य पाठकों का मनोरंजन करना, उन्हें कोई शिक्षा देना अथवा किसी वस्तु-स्थिति से परिचित कराना होता है
  • (किसी व्यक्ति या समुदाय के) घटनाओं एवं स्थियों का विस्तृत विवरण, इतिहास

दास्तान के मालवी अर्थ

विशेषण

  • हालचाल

दास्तान के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा