दास्य

दास्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दास्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • servitude, one of the nine types of devotion (भक्ति-see) wherein the devotee considers himself to be a humble servant of his Master

दास्य के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दास होने की अवस्था या भाव, दासत्व, दासपन, सेवा

    उदाहरण
    . द्रव्य के लोभ से दास्य अंगीकार करूँ।

  • भक्ति के नौ भेदों में से एक जिसमें भक्त या उपासक स्वयं को ईश्वर का दास समझता है

    उदाहरण
    . भक्त रैदास दास्य भाव से ईश्वर को पूजते थे।

दास्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दास्य के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दासता, दासवत् सेवा-शुश्रूषा

Noun, Masculine

  • servitude; faithful service.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा