DaaT meaning in magahi
डाट के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- छेद बंद करने का साधन; शीशी बोतल का मुँह बंद करने की ठेपी, काग; बोझ ठहराने या रोकने का टेकन, चाँड; लाग, संपर्क, संबंध
डाट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a cork, spigot, plug
- stopper
- bung
- archway
- key-stone
डाट के हिंदी अर्थ
दाट
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह वस्तु जो किसी बोझ को ठहराए रखने या किसी वस्तु को खड़ी रखने के लिये लगाई जाती है, टेक, चाँड़, क्रि॰ प्र॰—लगाना
- वह कौल या खूँटा जिसे ठोंककर कोई छेद बंद किया जाय, छेद रोकने या बंद करने की वस्तु, क्रि॰ प्र॰—लगाना
- बोतल, शीशी आदि का मुँह बंद करने की वस्तु, ठेंठी, काग, गट्टा, क्रि॰ प्र॰—कसना, —लगाना
- मेहराब को रोके रखने के लिये इँटों आदि की भरती, लदाव की रोक, लदाव का ढोला
-
किसी चीज का छेद या मुँह बन्द करने के लिए उसमें कसकर जमाई, बैठाई या लगाई जानेवाली वस्तु
उदाहरण
. इस बोतल की डाट ढीली है । - भारी वस्तु आदि को टिकाए रखने के लिए उसके नीचे लगाई हुई लकड़ी
- किसी चीज़ की छेद या मुँह बंद करने के लिए उसमें कसकर जमाई, बिठाई या लगाई जाने वाली वस्तु; ढक्कन; काग; कॉर्क
- किसी चीज़ को गिरने से बचाने या रोकने के लिए सामने या तिरछे बल में लगाई जाने वाली चाँड़ या रोक
- वह ईंट या पत्थर जो मेहराब के बीचों-बीच दोनों ओर की ईंटों आदि को यथास्थान दृढ़तापूर्वक जमाए रखने के लिए लगाया जाता है
- किसी चीज का छेद या मुंह बन्द करने के लिए उसमें कसकर जमाई, बैठाई या लगाई जानेवाली वस्तु
- दीवार या ऐसी ही किसी और चीज को गिरने से बचाने या रोकने के लिए सामने या बेड़े बल में लगाई जानेवाली चांड़ या रोक
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 'डाँट'
डाट के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएडाट के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएडाट के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 'देखें' डॉट, इंटल टेक, चॉड़ डट्टा भाग
डाट के अवधी अर्थ
संज्ञा
- शीशी बोतल का कार्क
- इमारत में लगा हुआ डाट
डाट के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ढक्कन
Noun, Masculine
- a cover, a lid, a stopper.
डाट के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अवसर की ताक, चुन्नट, महराब, फटकार ,शीशी आदि के मुँह के अंदर दबाव से लगाया जाने वाला ढक्कन
डाट के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया
- टेक लगाना; डाट लगाकर बंद करना ; किसी वस्तु को दूसरी वस्तु भिड़ाकर आगे ढकेलना
अकर्मक क्रिया
-
चपेट में पड़ना
उदाहरण
. जमहूँ को डाटो जिये । - डटना ; भरपेट भोजन करना
डाट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा