दाता

दाता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दाता के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • देनिहार, दानकर्ता

Noun

  • donor, contributor, generous.

दाता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a giver, donor, benefactor, a liberal or generous man

दाता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो दान दे, दानशील
  • देने वाला, दानी

    उदाहरण
    . दास मलूका कहि गये, सब के दाता राम।

  • वह जो क़र्ज़ दे, उत्तमर्ण
  • उपदेश, शिक्षा
  • अभिभावक
  • काटने वाला, वह जो कोई वस्तु काटे
  • वह जो कन्या या भगिनी का विवाह में दान करता हो
  • ईश्वर, भगवान
  • वह जो दान करने में कभी पीछे न हटता हो
  • देने वाला व्यक्ति; दानी
  • ईश्वर; भगवान

विशेषण

  • जो दान देता हो
  • बहुत अधिक दान करनेवाला, दानशील, पुं० १. ईश्वर या परमात्मा जो सब को सब-कुछ देता है; बहुत बड़ा दानी व्यक्ति
  • समस्त पदों के अंत में, देनेवाला, जैसे-सुखदाता

दाता के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

दाता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धारक, दान शील, दान देने वाला

दाता के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • दान देने वाला

    उदाहरण
    . दास मलूका कहि गये सब के-राम

दाता के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ईश्वर 2. देने वाला, दान देने वाला

दाता के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देने वाला, दान देने वाला, महाजन; अन्नदाता-राजा या स्वामी के लिए एक सम्बोधन

दाता के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दान देने वाला

Noun, Masculine

  • donor, giver.

दाता के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • तथा

दाता के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दान देने वाला व्यक्ति, दानी

दाता के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिता के लिये सम्बोधन, वि. दानशील, देने वाला, वह जो प्रायः दान देता हो।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा