DaaTnaa meaning in hindi
डाटना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- किसी वस्तु कौ किसी वस्तु पर रखकर जोर से ढकेलना, एक वस्तु को दूसरी वस्तु पर कसकर दबाना, भिड़ाकर ठेलना, जैसे, — (क) इसे इस डंडे से डाटो तब पीछे खिसकेगा, (ख) इस डंडे को डाटे रहो तब पत्थर इधर न लुढ़केगा, संयो॰ क्रि॰—देना
- किसी खंभे, डंडे आदि को, किसी बोझ या भारी वस्तु को ठहराए रखने के लिये उससे भिड़ाकर लगावा, ढैकना, चाँड़ लगाना
- छेद या मुँह बंद करना, मुँह कसना, मुँह बंद करना, ठेंठी लगाना
-
कसकर भरना, ठसकर भरबा, कसकर घुसेड़ना
उदाहरण
. ज्ञान गोली वहाँ खूब डाटी । -
खूब पेट भर खाना, कस कर खाना
उदाहरण
. अगनित तरु फल सुगंध मधुर मिष्ट खाटे । मनसा करि प्रभुहि अर्पि भोजन को डाटे । - ठाट से कपड़ा, गहना आदि पहनना, जैसे, कोट डाठना, अँगरखा डाटना
-
भिड़ाना, डाटना, मिलाना
उदाहरण
. रंच न साध सुधै सुख की विन राधिकै आधिक लोचन डेटे ।
डाटना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा