दाव

दाव के अर्थ :

दाव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • forest wood
  • stake
  • opportunity, chance
  • sleight
  • a trick (in wrestling)
  • strategy
  • time(s)
  • turn (in games etc)

दाव के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वन, जंगल
  • वन की आग
  • आग, अग्नि
  • जलन, ताप, कष्ट, पीड़ा

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का हथियार
  • एक पेड़ का नाम, दे॰ 'धावरा'

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अवसर , सुयोग

    उदाहरण
    . ले सँभारि सँवारि आपुहिं भिलहि नहिं फिर दाव ।

  • रिक्त स्थान , जगह , दावँ
  • छल , कपट , इष्टसाधन की कुटिल युक्ति या चालबाजी
  • कुअवसर , बुरा मौका

    उदाहरण
    . जिससे सुंदरदास जी के मठ वा असथल को बहुत भारी नुकसान पहुँचने का दाव व संभावना का रूप हो गयै हैं ।

दाव के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दाव के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

दाव से संबंधित मुहावरे

  • दाव पेंच चलना

    एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए चालें चलना, चतुरता की चालें चलना

दाव के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेल में बाजी, वारी, खेल में लगाया जाने वाला धन, अवसर, पहलवानों में विपक्षी को परास्त करने की युक्ति

दाव के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • देखिए : 'दाओ'

दाव के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कनसारक काठक थापी
  • देखिए : under दाबब

Noun

  • parcher's wooden mallet.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा