daavaa meaning in awadhi
दावा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- अधिकार
- मुक़दमा
- शिकायत
दावा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a claim
- suit
दावा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वन में लगनेवाली आग जो बाँस या और पेड़ों की डालियों के एक-दूसरे से रगड़ खाने से उत्पन्न होती है और दूर तक फैलती चली जाती है
उदाहरण
. चिंता ज्वाल सरीर बन दावा लगि लगि जाय। प्रगट धुवाँ नहिं देखिए उर अंतर धुधुवाय। - दावानल
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
किसी वस्तु पर अधिकार प्रकट करने का कार्य, किसी वस्तु को ज़ोर के साथ अपना कहना, किसी चीज़ पर हक़ ज़ाहिर करना, आधिकारिक कथन
उदाहरण
. कल तुम इस मकान ही पर दावा करने लगोगे तो हम क्या करेंगे? . दावा पातहासन सों कीन्हों सिवराज बीर जेर कीनो देस, हद्द बाँध्यो दहबारे में। -
स्वत्व, हक़
उदाहरण
. इस चीज़ पर तुम्हारा क्या दावा है। -
किसी के विरुद्ध किसी वस्तु पर अपना अधिकार स्थिर करने के लिए न्यायालय आदि में दिया हुआ प्रार्थनापत्र, किसी जायदाद या रुपए पैसे के लिए चलाया हुआ मुक़दमा
उदाहरण
. किसी आदमी पर अपने रुपए का दावा करना। . बिड़ला ने प्रियंवदा की वसीयत के विरुद्ध दावा किया है। - अभिमान या आत्मविश्वास से कही गई बात
- नालिश, अभियोग
-
किसी बात को कहने में वह साहस जो उसकी सच्चाई के निश्चय से उत्पन्न होता है
उदाहरण
. मैं यह दावे के साथ कह सकता हूँ कि इसमें मिलावट है। -
किसी वस्तु या संपत्ति आदि पर होने वाला बलपूर्वक स्वामित्व, अधिकार, ज़ोर, प्रताप
उदाहरण
. गरुड़ को दावा सदा नाग के समूह पर, दावा नाग जूह पर सिंह सिरताज को। -
किसी वस्तु पर अधिकार प्रकट करने का कार्य
उदाहरण
. लड़कियाँ भी अपने पिता की सम्पत्ति पर दावा कर सकती हैं। -
किसी बात की कहने में वह साहस जो उसकी यथार्थता के निश्चय से उत्पन्न होता है, दृढ़ता
उदाहरण
. मैं दावे के साथ कहता हूँ कि मैं इस काम को दो दिनों में कर सकता हूँ। -
दृढ़तापूर्वक कथन, ज़ोर के साथ कहना
उदाहरण
. आपका राम के बारे में यह दावा उचित नहीं है। . उनका तो यह दावा है कि वे एक मिनट में एक श्लोक बना सकते हैं। - वह अधिकार जिसके आधार पर कोई वस्तु अपने पास रखी अथवा किसी से ली या माँगी जा सकती हो
दावा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदावा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएदावा से संबंधित मुहावरे
दावा के गढ़वाली अर्थ
दावौ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी वस्तु या जायदाद पर अपना जताया जाने वाला अधिकार, क़ानूनी हक़
- स्वत्व
Noun, Masculine
- suit, claim, a law suit; one's right or due.
दावा के बघेली अर्थ
क्रिया
- दबाइए या दबा दो, घटना को लुप्त करने की क्रिया
दावा के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दवा, औषधि
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी सम्पत्ति आदि पर हक़ या स्वत्व जताने का कार्य
- किसी जायदाद आदि से संबंधित वाद
- जोर दबाव, दृढ़ता के साथ किया गया कथन
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- मकान आदि बनाने के लिए ज़मीन के अंदर खोदा गया गड्ढा, नींव
- जंगल में लगने वाली आग, (दाबा) दावाग्नि
अन्य भारतीय भाषाओं में दावा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
दावा - ਦਾਵਾ
गुजराती अर्थ :
दावो - દાવો
हक - હક
गर्वोक्ति - ગર્વોક્તિ
उर्दू अर्थ :
दावा - دعویٰ
नालिश - نالش
मुतालबा - مطالبہ
कोंकणी अर्थ :
दावो
खातरी
दावा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा