daay meaning in magahi
दाय के मगही अर्थ
संज्ञा
- किसी को देय, बकाया, पावना; उत्तराधिकार में प्राप्त धन या संपत्ति का भाग, हकी
दाय के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- heritage, inheritance
दाय के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देने योग्य धन , वह धन जो किसी को देने को हो
- दायजे, दान आदि में दिया जानेवाला धन
-
वह पैतृक या संबंधी का धन जिसका उत्तराधिकारियों में विभाग हो सके , वारिसों में बाँटा जानेवाला धन या मिल- कियत , दे॰ 'दायभाग'
विशेष
. वह धन जो स्वामी के संबंध निमित्त से ही दूसरे का हो सके, दाय कहलाता है । मिताक्षरा के अनुसार दाय दो प्रकार का है, एक अप्रतिबंध, दूसरा सप्रतिबंध । अप्रतिबंध दाय वह है जिसमें कोई बाधा न हो सके । जैसे, पुत्र पौत्रों का पिता पितामह के धन में स्वत्व । सप्रतिबंध वह है जिसका कोई प्रतिबंधक हो, जिसमें किसी के द्वारा बाधा पड़ सकती हो । जैसे, भाई भतीजों का स्वत्व जो पुत्र के अभाव में होता है, अर्थात् पुत्र का होना जिसका प्रतिबंधक होता है । - दान
- विभाग , अंश , हिस्सा (को॰)
- स्थान , जगह (को॰)
- क्षति , हानि (को॰)
- खंडन , विभाजन (को॰) ९
- सोल्लुंठ भाषण , व्यंग्यपूर्ण कथन (को॰)
-
देखिए : 'दाव'
उदाहरण
. सिर धुनि धुनि पछितात मीजि कर, कोउ न मीत हित दुसह दाय ।
दाय के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदाय के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बहन, ननद, फुआ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उत्तराधिकारी में बांटी जाने वाली सम्पति
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- काम करने वाला, बटा, ननद, बहन, फुआ
दाय के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दया, कृपा
दाय के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- समस्याजन्य स्थिति, कष्टदायी क्रिया, विपत्ति मूलक, आफत, उलझना
दाय के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- आनुवंशिक उत्तराधिकार, पैतृक स्वत्व, बपौती
- पूर्वजक अवदान
- दायित्व
Noun
- inheritance.
- heritage.
- liability.
दाय के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा