दायी

दायी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दायी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • देने वाला, दाता, दायक

    विशेष
    . इस शब्द का प्रयोग अलग कम होता है, समास में उपपद के रूप में होता है। जैसे, शांतिदायी, सुखदायी, कष्टदायी, वरदायी आदि।

  • (व्यक्ति) जिस पर किसी कार्य या बात का दायित्व या जवाबदेही हो

    उदाहरण
    . इस गड़बड़ी के लिए आप ही दायी हैं।

दायी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दायी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • a suffix meaning a giver or giving (as उत्तरदायी, फलदायी)

दायी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • देने वाला
  • बाध्य

Adjective

  • bestower
  • responsible

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा