डब्बा

डब्बा के अर्थ :

डब्बा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रेल की एक कोठरी, किसी

डब्बा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a tiny box
  • chest
  • railway wagon
  • compartment

डब्बा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढक्कनदार छोटा गहरा बरतन जिसमें ठीस या भुरभुरी चीजें रखी जाती हैं, संपुट
  • रेलगाड़ी की एक गाड़ी ज अलग हो सकती हो

डब्बा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डब्बा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

डब्बा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डिब्बा

डब्बा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धातु का बना ढक्कनदार छोटा पात्र. 2. रेलगाड़ी का वह कोठीनुमा हिस्सा, जिसमें यात्री बैठते हैं या सामान भरा जाता है

डब्बा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डिब्बा, डिबिया; रेल का डिब्बा

Noun, Masculine

  • a tin, a carton, a box, a railway bogie.

डब्बा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डिब्बा, शून्य उपलब्धि, शट्टे का पैसा डूबना

डब्बा के बुंदेली अर्थ

  • बच्चों का एक रोग

डब्बा के ब्रज अर्थ

  • छोटा बक्स

डब्बा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • रेलगाड़ी में जुड़ा अलग भाग, खोंढा, डिब्बा; ढक्कन वाला गहरा बरतन; सिगरेट सलाई आदि का पैकेट

डब्बा के मैथिली अर्थ

  • दे. डिब्बा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा