Dabraa meaning in bagheli
डबरा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पानी से भरा गढ्ढा, पानी भरे गढ्ढे में भैंस का पड़ना
डबरा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छिछला लंबा गड्ढा जिसमें पानी जमा रहे, कुंड, हौज
- वह नीची भूमि का टूकड़ा जिसमें पानी लगता हो
- खेत का कोना जोतने में छूट जाता है, †
- कटोरा, पात्र
डबरा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएडबरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएडबरा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छिछला गडढ़ा, कुड
डबरा के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लंबा चौड़ा मैदान जिसमें पानी भरा हो या भर जाता हो
- लंबा चौड़ा मैदान जिसमें पानी भरता हो
डबरा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटा तालाब
डबरा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- छोटा गंदा तालाब
डबरा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पानी से भरे हुए छोटे गड्ढे
डबरा के ब्रज अर्थ
डवरा
पुल्लिंग
- पोखर ; एक छोटा सा डिब्बा जैसा ढक्कनदार पात्र, जो ठाकुर जी के भोग में आने वाली सामग्री को रखने के लिये प्रयुक्त होता है
डबरा के मगही अर्थ
संज्ञा
- छिछला गढ़ा, गबड़ा; नीचा खेत, जिसमें पानी लगता है; भीख मांगने का बरतन, सन्हक डबरा; पेट, दे. 'डब्बर'
डबरा के मैथिली अर्थ
लघुत्ववाचक
- दे. डाबर
- डबरी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा