ददिहाल

ददिहाल के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ददिहाल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दादा का कुल या वंश

    उदाहरण
    . मेरे ददिहाल में तीन पीढ़ियों तक किसी भी कन्या का जन्म नहीं हुआ।

  • दादा का घर, ददियाल

    उदाहरण
    . छुट्टियों में हम सब ददिहाल जाते हैं।

  • वह घर, नगर या प्रदेश जिसमें दादा अथवा उसके पूर्वज या वंशज रहते चले आये हों अथवा रह रहे हों

ददिहाल के अंगिका अर्थ

  • दादा का घर या कुल
  • दादा का घर या कुल

ददिहाल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दादी का मायका, पिता का ननिहाल
  • देखिए : 'ददिऔरा'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा