दफ़ा

दफ़ा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

दफ़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • time (as in counting the number of times, e.g. तीन दफ़ा three times, दस दफ़ा ten times)
  • section (in a code of law)
  • warding off, removing

दफ़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बार , बेर , जैसे,—(क) हम तुम्हारे यहाँ कल दो दफा गए थे , (ख) उसे कई दफा समझाया मगर उसने नहीं माना
  • किसी कानूनी किताब का वह एक अंश जिसमें किसी एक अपराध के संबंध में व्यवस्था हो , धारा
  • दर्जा , क्लास , श्रेणी , कक्षा

    उदाहरण
    . किस दफे में पढ़ते हो भैया ?—रंगभूमि, भा॰ २, पृ॰ ४९६ ।

  • किसी विधान या क़ानूनी पुस्तक का वह अंश जिसमें किसी एक अपराध, विषय या कार्य के संबंध में कोई बात कही गई या कोई विधान किया गया हो

    उदाहरण
    . दफ़ा 420 के अंतर्गत धोखाधड़ी का ज़ुर्म आता है ।

  • समय का कोई अंश जो गिनती में एक गिना जाए
  • किसी विधान या क़ानूनी पुस्तक का वह अंश जिसमें किसी एक अपराध, विषय या कार्य के संबंध में कोई बात कही गई या कोई विधान किया गया हो
  • समय का कोई अंश जो गिनती में एक गिना जाए
  • मर्तबा; बार
  • बारी; पारी; खेल में किसी खिलाड़ी का आने वाला क्रम
  • किसी नियमावली या विधान का वह अंश जिसमें किसी विषय, अपराध या कृत्य के संबंध में किसी बात या नियम का उल्लेख होता है
  • विधि या कानून की पुस्तक का कोई अंश जिसमें कोई कानून लिखा हो
  • कानून का एक नियम; धारा
  • क्रम, संख्या आदि के विचार से किसी परम्परा में का वह अवसर या काल जिसमें कोई ऐसा काम या बात हुई हो जिसकी फिर भी आवृत्ति हो या होने को हो, बार, बेर, जैसे-(क) वे दिन में तीन दफा भोजन करते हैं, (ख) आज कलकत्ते में पुलिस ने चार दफा भीड़ पर गोली चलाई
  • बिना किसी क्रम, परम्परा या शृंखला के विचार से, वह अवसर या काल जिसमें कोई विशिष्ट तथा स्वतंत्र घटना घटित हुई हो या होने को हो, बार, बेर, जैसे (क) एक दफा की बात है कि हम लोग मसूरी गये थे, (ख) एक दफा तो मैं भी उन्हें यहाँ बुलाकर समझाना चाहता हूँ

विशेषण

  • दूर किया हुआ , हटाया हुआ , तिरस्कृत , जैसे,—किसी तरह इसे यहाँ से दफा करो

दफ़ा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दफ़ा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

दफ़ा से संबंधित मुहावरे

  • दफा दफान करना

    तिरस्कृत करके दूर कराना या हटाना

  • दफ़ा लगाना

    अभियुक्त पर किसी दफ़ा के नियमों को घटाना, अपराध का लक्षण आरोपित करना

दफ़ा के अवधी अर्थ

दफा, दफाँ, दफें

संज्ञा

  • बार; कानून की एक संख्या

दफ़ा के कन्नौजी अर्थ

दफा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कानून की धारा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बार, मर्तबा
  • कानून की धारा

दफ़ा के कुमाउँनी अर्थ

दफा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दर्जा, कक्षा, श्रेणी, धारा, किसी नीति संहिता का वह क्रमांक जिसमें एक विधि और उस अपराध या वाद का उल्लेख हो

दफ़ा के गढ़वाली अर्थ

दफा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हटाने या दूर करने का भाव (रफा- दफा)

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बार, मर्तबा; कानूनी किताब या विधान में दिया गया नियम, दण्ड संहिता की नियम संख्या, धारा

Noun, Masculine

  • repelling, removal, pushing aside, driving away, settlement.

Noun, Feminine

  • time, occasion; a clause or a section of law.

दफ़ा के बज्जिका अर्थ

दफा

संज्ञा

  • कानून की दफा, बारी (इ-दफा)

दफ़ा के बुंदेली अर्थ

दफा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कानून की धारा

दफ़ा के मगही अर्थ

दफा

संज्ञा

  • बार, मरतबा; क़ाननू की धारा; समूह, दल

दफ़ा के मैथिली अर्थ

दफा

संज्ञा

  • कानूनक अनुच्छेद/क्रमादक

Noun

  • section of enactment.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा