daftarii meaning in hindi
दफ़्तरी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी दाफ्तर का वह कर्मचारी जो वहाँ के कागज आदि दुरुस्त करता और रजिस्टरों आदि पर रूल खींचता अथवा इसी प्रकार के और काम करता हो
- किताबों की जिल्द बाँधनेवाला, जिल्दसाज़, जिल्दबंद
-
किसी कार्यालय में कागज आदि संभालकर रखनेवाला चपरासी
उदाहरण
. दफ्तरी के न आने से कार्यालय में बहुत सारे कागज-पत्र इधर-उधर पड़े हुए हैं । -
पुस्तकों आदि की जिल्द बाँधने वाला कारीगर
उदाहरण
. मोहन अपनी पुस्तक लेने दफ्तरी के पास गया है । - वह कर्मचारी जो किसी कार्यालय में दस्तावेज़ों को संभालने और रखरखाव का कार्य करता है; दफ़्तर का कामकाज
- दफ़्तर को ठीक या दुरुस्त रखने वाला व्यक्ति
- किसी दफ्तर या कार्यालय का वह कर्मचारी जो कागज आदि ठीक तरह से रखने, संभालने आदि का काम करता हो
- वह कारीगर जो पुस्तकों आदि की जिल्द बाँधता या प्रतियाँ बनाकर तैयार करता हो
दफ़्तरी के कन्नौजी अर्थ
दफ्तरी
- देखिए : दफदरी
दफ़्तरी के गढ़वाली अर्थ
दफ्तरी
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी दफ्तर के कागज आदि सम्भालकर रखने वाला कर्मचारी, दफ्तर दुरुस्त रखने का काम करने वाला
Noun, Masculine
- an office employee who looks after the maintenance of the office and its records.
दफ़्तरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा