डग

डग के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

डग के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क़दम, पग

डग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a pace, step, stride
  • foot

डग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चलने में एक स्थान से पैर उठाकर दूसरे स्थान पर रखने की क्रिया की समाप्ति, कदम

    उदाहरण
    . मुरि मुरि चितवति नंदगली । डग न परत ब्रजनाथ साथ बिनु, बिरह व्यथा मचली । —सूर (शब्द॰) । . ज्यों कोउ दुरि चलन कौं करै । क्रम क्रम करि डग डग पग धरै ।

  • चलने में जहाँ से पैर उठाया जाय और जहाँ रखा जाय उन दोनों स्थानों के बीच की दूरी, उतनी दूरी जितनी पर एक जगह से दूसरी जगह कदम पड़े, पैंड़

डग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डग के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पग-डेग (उतनी दूरी जितने पर एक पग से दूसरे पग पर पैर पड़े)

डग के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चलने में दोनों पाँवों के बीच का अन्तर, फाल, कदम

डग के गढ़वाली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • कमजोरी के कारण हिलते हुए, कांपते हुए, बिना प्रयोजन के थके हाल, परेशानी से भटकना

Adverb

  • swayingly,lurchingly.

डग के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साइकल में कम्पन की स्थिति, दो पाँव के बीच की दूरी

डग के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कदम, चलने में दोनों पैरों के बीच की दूरी

डग के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, अकर्मक

  • कदम ; चाल
  • डग भरना; डगमगाना

    उदाहरण
    . ऊबत हो डूबत ही डगत हो डोलत हो।

  • हिलना; भूल करना

डग के मैथिली अर्थ

  • दे. पनुगी

डग के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैर, कदम, मालवा से सटा राजस्थान का प्रसिद्ध कस्बा जहाँ कायावर्णेश्वर महादेव मन्दिर है।

अन्य भारतीय भाषाओं में डग के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

क़दम - قدم

पंजाबी अर्थ :

पलांघ - ਪਲਾਂਘ

डग - ਡਗ

गुजराती अर्थ :

डग - ડગ

कोंकणी अर्थ :

पाऊल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा