दग्ध

दग्ध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - दगध

दग्ध के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जल या जलाया हुआ
  • जला या जलाया हुआ, भस्मीकृत
  • दग्ध
  • (लाक्षणिक) अत्यधिक पीड़ा युक्त, दुखी
  • दुःखित, जिसे कष्ट पहुँचा हो, जैसे, दग्धहृदय
  • कुम्हलाया हुआ, म्लान, जैसे, दग्ध आनन
  • जला या जलाया हुआ

    उदाहरण
    . उसका दग्ध मुख डरावना लगता है ।

  • अशुभ, जैसे, दग्ध योग
  • जो शुभ न हो
  • क्षुद्र, तुच्छ, विकृष्ट, जैसे, दग्धदेह, दग्धउदर, दग्धजठर
  • शुष्क, नीरस, बेस्वाद , ७ बुभुक्षित, क्षुधाग्रस्त
  • चतुर, चालाक, विदग्ध
  • जिसके शरीर पर दागे जाने का कोई चिह्न हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'दाह'

    उदाहरण
    . पेम का लुबुध दगध पै साधा ।

  • एक प्रकार की घास जिसे कतृण भी कहते हैं

दग्ध के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दग्ध के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • burnt, scorched

दग्ध के मगही अर्थ

दगध

संज्ञा

  • (दग्ध) जला हुआ; जलाया हुआ; दुखित, शोकाकुल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा