Daggar meaning in hindi

डग्गर

  • स्रोत - संस्कृत

डग्गर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुत्ते या भेड़िये की तरह का एक मांसाहारी पशु

    विशेष
    . यह पशु रात को शिकार की खोज में निकलता है और कभी कभी वस्ती से कुत्तों, बकरी के बच्चों आदि को उठा ले जाता है । यह कई प्रकार का होता है; पर मुख्य भेद दो हैं—चित्तीवाला और बारीवाला । यह एशिया और अफ्रीका के बहुत से भागों में पाया जाता है । यह देखने में बड़ा डरावना जान पड़ता है । इसका पिछला धडु छोटा और अगला भारी होता है । गरदन लंबी और मोटी होती हैं, कंधे पर खड़े खड़े बाल होते हैं । इसके दाँत बहुत पैने और तेज होते हैं । यह जानवर डरपोक भी बड़ा होता है । यह मुरदे खाकर भी रहता है । इसका कब्र में से गड़े मुरदे ले जाना प्रसिद्ध है ।

  • लंबी टाँगों का दुबला घोड़ा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा