दगना

दगना के अर्थ :

  • अथवा - दग्गना

दगना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अकर्मक क्रिया

  • (बंदूक या तोप आदि का) छूटना, चलना, जैसे,—बंदूक आप ही आप दग गई
  • जलना, दग्ध होना, झुलम जाना

    उदाहरण
    . श्री हरिदास के स्वामी स्याना कुंजबिहारी की कटाछ कोटि काम दगे ।

  • दागा जाना, दागना का अकर्मक रूप
  • (बंदूक, पिस्तौल या तोप का) छूटना या चलना
  • दागा जाना
  • जलना
  • चिह्नयुक्त होना; अंकित होना
  • कलंक लगना

सकर्मक क्रिया

  • 'दागना'

    उदाहरण
    . विषधर स्वास सरिस लगै तन सीतल बन बात । अनलहु सौं सरसै दगै हिमकर कर धन गात । . जे तब होत दिखा- दिखी भई अमी इक आँक । दगै तिराछी दीठ अब ह्वै वीछी कौ डाँक ।

दगना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • बन्दुक या तोप का छूटना, दागा जाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा