डगरा

डगरा के अर्थ :

डगरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बास से बने गोल सूप (अन्न साफ करने के लिए)

डगरा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • रास्ता, मार्ग

    उदाहरण
    . गुरु कह्यो राम नाम नीको मोहिं लागत राम राज डगरो सो ।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँस की पतली-पतली कमानियों या पट्टियों से निर्मित छिछला पात्र; चपटी पेंदी का दौरा (टोकरीनुमा पात्र), डलरा, छाबड़ा

डगरा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • अनाज फटकने का गोलाकार उपकरण

डगरा के ब्रज अर्थ

  • रास्ता चलना

डगरा के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • बाँस की पतली तिल्ली, सींक, ताड़-खजूर के पत्ते आदि का बना छिछला थालीनुमा बरतन

डगरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अन्न फटकबाक गोल सूप

Noun

  • round winnowing basket.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा