डहर

डहर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

डहर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रास्ता, मार्ग, पथ

    उदाहरण
    . जिहि डहरत डहर करत कहरो । चित चख चोरत चेटक चेहरो ।

  • आकाशगंगा
  • पगडंडी

डहर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पथ मार्ग

डहर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी या अनाज भरने की मिट्टी की पकी हुई ऊँची गोल कोठी

डहर के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • मग , मार्ग , डगर

डहर के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राह, डगर, पथ;

    उदाहरण
    . डहर बहार द।

Noun, Masculine

  • way, path.

डहर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • रास्ता, राह; घूमफिर, चहलकदमी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा