डहडहा

डहडहा के अर्थ :

डहडहा के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • ताजा, न सूखा या मुरझाया;

    उदाहरण
    . फूल डहडहा बुझाता।

Adjective

  • fresh, unwithered, blooming.

डहडहा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • हरा भरा, ताजा, लहलहाता हुआ, जो सूखा या मुरझाया न हो, (पेड़, पैधे, फुल, पत्ते आदि)

    उदाहरण
    . जो काटै तो डहडही, सींचै तो कुम्हिलाय । यहि गुनवंती बेल का कुछ गुन कहा न जाय ।

  • प्रफुल्लित, प्रसन्न, आनंदित

    उदाहरण
    . सेवती चरन चारु सेवती हमारे जान, ह्वै रही डहडही लहि आनँद कंद को । . तुम सौतिन देखत दई अपने हिय ते लाल । फिरति सबनि में डहडही वहै मरगजी बाल । . डहडहे इनके नैन अबहिं कतहुँ चितए हरि ।

  • तुरंत का, ताजा

    उदाहरण
    . लहलही इंदीवर श्यामता शरीर सोही डहडही चंदन की रेखा राजै भाल में ।

डहडहा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डहडहा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • हरा भरा, प्रफुल्लित टटका

डहडहा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • हरा, भरा लहलहाता हुआ

डहडहा के ब्रज अर्थ

डहडह

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • हराभरा होना

    उदाहरण
    . खोल्यो बदन डहह यो ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा