dahii meaning in kannauji
दही के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खटाई या जामन डालकर जमाया हुआ दूध
- दही, जमाया हुआ दूध
दही के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- curd, coagulated milk
दही के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
खटाई के द्वारा जमाया हुआ दूध , वह दूध जो खटाई पड़ जाने के कारण जमकर जमकर थक्के के रूप में हो गया हो
विशेष
. मिट्टी के बरतन में रखे हुए गरम दूध में थोड़ा सा दही (या और कोई खट्टा पदार्थ) डाल देते हैं; जिससे थोड़ी देर में वह थक्के के रुप में जम जाता है । पाश्चात्य देशों की विधि के अनुसार दूध जमाने के लिये लैक्टिक एसिड का प्रयोग किया जाता है । दही दो प्रकार का होता है । एक सजाव या मीठा जिसका घी या मक्खन निकाला हुआ नहीं होता और जिसमें घी से युक्त मलाई की तह होती है । दूसरा छिनुवा या पनिया जो मक्खन निकाले हुए दूध को जमाने से बनता हे और घटिया होता है । घी दही को मथकर ही निकाला जाता है । हिंदुओं के यहाँ दही मंगल द्रब्यों में से है ।
दही के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदही के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएदही से संबंधित मुहावरे
दही के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जामन या खटाई डालकर जलाया हुआ दूध
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बह जाना, भस जाना, प्रवाहित होना
संज्ञा, पुल्लिंग
- दधी
दही के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- दही
दही के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- जामन या जोरन देकर जमाया हुआ दूध, दधि
दही के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- दधि, जोरन दए जमाओल दूध
Noun
- yogurt, curd.
दही के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा