Dahkaanaa meaning in hindi
डहकाना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
खोना गँवाना, नष्ट कराना
उदाहरण
. वाद विवाद यज्ञ ब्रत साधै। कतहूँ जाय जन्म डहकावै। - ठगना, धोखे से किसी की कोई वस्तु ले लेना, धोखा देना, जटना
- किसी को कोई वस्तु देने के लिए दिखाकर न देना, ललचाकर न देना
अकर्मक क्रिया
-
किसी के धोखे में आकर अपनी हानि करना, किसी के छल के कारण हानि सहना, धोखे में आना वंचित या प्रताड़ित होना, ठगा जाना
उदाहरण
. इनके कहे कौन डहकावै, ऐसी कौन अजानी? . इस सौदे में तुम डहका गए। . डहके ते डहकाइबो भलो जो करिय बिचार।
डहकाना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- नष्ट करना, गँवाना
डहकाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा