दहला

दहला के अर्थ :

दहला के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दस बूटियों वाली ताश की पत्ती

दहला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a playing card with ten pips

दहला के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताश या गंजीफे का वह पत्ता जिसमें दस बूटियाँ हों, दस चिह्नोंवाला ताश

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • थाला, थावला, आलबाल

    उदाहरण
    . रोमलता को अहै दहला यह नाभि कों गाड़ कि संभु बखानै । . कोऊ तुफंग मुहार कहै दहला कलपद्रुम भाखत अंग को ।

दहला के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • नदी के किनारे का मैदान या जंगल

दहला के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • दहाई, ताश के पत्तों का एक पत्ता

दहला के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताश का दसवाँ पत्ता जिस पर दस बूटियाँ होती हैं;

    उदाहरण
    . मोहन दहला उठा लेले रहले।

Noun, Masculine

  • ten of a suit of cards with ten icons on it.

दहला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तासक दसम फर्द

Noun

  • 'Ten' of playing cards.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा