दैव

दैव के अर्थ :

दैव के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ईश्वर की कृपा, भाग्य

Noun, Masculine

  • destiny,fate.

दैव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • fate, fortune, destiny

दैव के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • देवता संबंधी, जैसे, दैव कार्य, दैवश्राद्ध
  • देवता के द्वारा होनेवाला, जैसे— दैवगति, दैवघंटना
  • देवता को अर्पित
  • देवता का किया हुआ

    उदाहरण
    . दैव कृपा से वह बच गई।

  • प्रारब्ध या संयोग से होनेवाला
  • देवताओं का या देवता संबंधी
  • दैव संबंधी
  • देवता द्वारा प्रेरित
  • ईश्वरीय; दिव्य

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • योगियों के योग में होनेवाले पाँच प्रकार के विघ्नों में से एक प्रकार का विघ्न या उपसर्ग जिसमें योगी उन्मत्तों की तरह आँखें बंद करके चारों ओर देखता है (माकँडेय पुराण)
  • वह अर्जित शुभाशुभ कर्म जो फल देनेवाला हो , प्रारब्ध , अदृष्ट , भाग्य , होनेवाली बात या फल , होनी

    विशेष
    . मत्स्यपुराण में जब मनु ने मत्स्य से पूछा कि दैव और पुरुषकार दोनों में कौन श्रेष्ठ है, तब मत्स्य ने कहा—'पूर्व जन्म के जो भले बुरे अर्जित कर्म रहते हैं वे ही वर्तमान जन्म में दैव या भाग्य होते हैं । दैव यदि प्रतिकूल हो तो पौरुष से उसका नाश भी हो सकता है । यदि पूर्व जन्म के कर्म अच्छे हों तो भी बिना पौरुष के वे कुछ भी फल नहीं दे सकते अतः पौरुष श्रेष्ठ है।

  • विधाता , ईश्वर , जैसे,—दुर्लब को दैव भी सताता है
  • आकाश , आसमान
  • एक प्रकार का श्राद्ध, दैवश्राद्ध
  • देखिए : 'दैवतीर्थ'
  • अवश्य होने या होकर रहनेवाली बात या घटना
  • वह निश्चित और अटल दैवी विधान जिसके अनुसार मनुष्य के सब कार्य पहले ही से नियत किये हुए माने जाते हैं और जिसका स्थान ललाट माना गया है

दैव के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दैव से संबंधित मुहावरे

दैव के अंगिका अर्थ

देव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवता, राजा, पूज्य व्यक्ति

दैव के अवधी अर्थ

  • देखिए : 'दइट'

दैव के कन्नौजी अर्थ

देव

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दैत्य, दानव
  • भमकाय मनुष्य

संस्कृत

  • स्वर्ग में विचरण करने वाला अमर प्राणी, देवता
  • इन्द्र
  • राजा

दैव के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पूर्वजन्म का उपार्जित फल, कर्मफल से उत्पन्न भाग्य

विशेषण

  • देवगीत-ईश्वरीय प्रेरणा, भाग्य का फेर

दैव के बुंदेली अर्थ

देव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देव दैत्य (देवठानी ग्यारस में देवता अर्थ में प्रयुक्त)

दैव के मैथिली अर्थ

देव

संज्ञा

  • ईश्वर, भगवान्

संज्ञा

  • अदिष्ट, नसीब

Noun

  • god, deity.

Noun

  • destiny, fate.

दैव के मालवी अर्थ

देव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवता, ईश्वर, भाग्य, देवनारायण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा